जीएम ने की बनहरडीह से कोयला खदानों तक प्रस्तावित न ई रेल लाइन निर्माण की समीक्षा 

Advertisements

जीएम ने की बनहरडीह से कोयला खदानों तक प्रस्तावित न ई रेल लाइन निर्माण की समीक्षा

डीजे न्यूज, हाजीपुर:

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने रेल मुख्यालय हाजीपुर में बुधवार को दामोदर वैली कॉरपोरेशन के चेयरमैन एस.सुरेश कुमार के साथ बैठक की। इस दौरान डिस्पैच आपरेशन एवं बनहरडीह से कोयला खदानों तक प्रस्तावित नई रेल लाइन के निर्माण सहित कोयला खदानों से कोयले के सुगम परिवहन की समीक्षा की। बैठक में पूर्व मध्य रेल की ओर से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण/दक्षिण) रामाश्रय पाण्डेय, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक डॉ. मनोज सिंह तथा प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इंदू रानी दूबे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में थर्मल पावर स्टेशनों को कोयले की सुगम आपूर्ति हेतु आरओबी के निर्माण सेे जुड़े मुद्दे, साइडिंग से रेल लाईनों की कनेक्टिविटी तथा गति शक्ति पालिसी के तहत कोयला के सुगम परिवहन हेतु कोडरमा स्टेशन पर वाई कनेक्शन का निर्माण तथा बनहरडीह से कोयला खदानों तक प्रस्तावित नई रेल लाइन के निर्माण जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी ।

 

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top