
जब प्रधानाध्यापक की विदाई में छात्रों की आंखों से बहने लगे अविरल आंसू
हुसैनाबाद के प्रधानाध्यापक चक्रवर्ती सिंह के सेवानिवृत्ति पर भव्य विदाई समारोह आयोजित
डीजे न्यूज, हुसैनाबाद, पलामू :
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोबा (हैदरनगर) के प्रधानाध्यापक चक्रवर्ती कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय परिसर में गुरुवार को भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। यह दिन विद्यालय परिवार व ग्रामीण समुदाय के लिए भावनाओं से ओतप्रोत रहा, जिसमें शिक्षकों, अधिकारियों, छात्रों व ग्रामीणों ने पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ विदाई दी।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया दया शंकर मेहता ने की जबकि मंच का संचालन अजाप्टा के राज्य प्रतिनिधि प्रेम कुमार चौधरी एवं प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे अजाप्टा जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे, महासचिव अमरेश कुमार सिंह, संगठन सचिव राजीव रंजन पाण्डेय, संयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी, और डीडीओ सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।
विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने समारोह को मधुरता से भर दिया। इसके उपरांत अतिथियों एवं विशिष्टजनों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथि
क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार,
सहायक अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,
प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी, सचिव निर्मल कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. अंगद प्रसाद, शकील अहमद, शंकर पासवान, जितेन्द्र राम, प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद, विज्ञान शिक्षक गिरिवर राम सहित कई शिक्षकों ने शिरकत की। सभी ने चक्रवर्ती कुमार सिंह को शॉल, अंगवस्त्र और कलम-डायरी भेंट कर विदाई दी।
शैक्षिक योगदान को सराहा
वक्ताओं ने चक्रवर्ती कुमार सिंह को एक अनुशासित, कर्त्तव्यनिष्ठ, सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले विद्वान शिक्षक के रूप में याद करते हुए कहा कि भूगोल विषय में स्नातकोत्तर चक्रवर्ती जी का विद्यालय के शैक्षणिक, सांस्कृतिक और अनुशासनात्मक विकास में अभूतपूर्व योगदान रहा है। उनकी विद्वता से पूरा विद्यालय परिवार प्रेरित रहा है।
शिक्षक संघों की व्यापक भागीदारी
इस मौके पर अजाप्टा के विभिन्न पदाधिकारीगण— विकास कुमार, संजय कुमार सिंह, जुबैर अंसारी, निर्मल कुमार, प्रमोद पासवान, विनोद दीक्षित, रामचंद्र राम, अब्दुल रहीम, विश्वनाथ प्रसाद, हरिश्चंद्र द्विवेदी, नूर मोहम्मद, विपिन कुमार, सत्यनारायण भगत, तसलीम अंसारी, स्वयं प्रकाश पांडेय, धनंजय राम सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
बच्चों ने रोते हुए दी विदाई
विद्यालय परिसर उस समय भावुक हो उठा जब छात्र-छात्राओं की आंखों से अविरल आंसू बहने लगे। यह दृश्य कहीं न कहीं चक्रवर्ती कुमार सिंह की कर्तव्यपरायणता और अनुशासनप्रियता का जीवंत प्रमाण था।
विद्यालय की भौगोलिक विशेषता
बताते चलें कि यह विद्यालय हैदरनगर मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर, पहाड़ों से आच्छादित एक सुरम्य स्थल पर स्थित है, जहां तक का मार्ग संकीर्ण होने के बावजूद पूरे गांव के ग्रामीण बाजे-गाजे के साथ विदाई जुलूस में शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन डीडीओ सुनील कुमार ने किया। उन्होंने सभी आगंतुकों, शिक्षकों, अतिथियों और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।