जब बच्चे कर रहे हों पढ़ाई उस समय मोबाइल या टीवी न देखें, उनके साथ किताब या अखबार पढ़ें : एडीपीओ आशीष कुमार

Advertisements

जब बच्चे कर रहे हों पढ़ाई उस समय मोबाइल या टीवी न देखें, उनके साथ किताब या अखबार पढ़ें : एडीपीओ आशीष कुमार

 

विश्व साक्षरता दिवस पर बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी

डीजे न्यूज, धनबाद : विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर आज सोमवार को विभागीय निर्देशानुसार बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विशेष गोष्ठी में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एडीपीओ) धनबाद आशीष कुमार और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) अनिल महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने अभिभावकों से बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, बोर्ड परीक्षा के आलोक में 75% उपस्थिति की अनिवार्यता पर ध्यान देने, सोशल साइट्स का कम उपयोग करने, नशे और मादक पदार्थों से दूर रखने, पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ने और बच्चों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय के साथ सामंजस्य बनाए रखने की अपील की। एडीपीओ आशीष कुमार ने अभिभावकों से कहा कि जब बच्चे पढ़ाई कर रहे हों तो उस समय मोबाइल या टीवी न देखें, बल्कि उनके साथ बैठकर किताब या अखबार पढ़ें, ताकि बच्चों को सकारात्मक वातावरण मिल सके। वहीं बीपीओ अनिल महतो ने प्रोजेक्ट रेल के टॉपर बच्चों की कॉपियां अभिभावकों को दिखाने की बात कही और बच्चों के साथ भावनात्मक संबंध मजबूत कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में अगस्त माह के प्रोजेक्ट रेल टॉपर छात्रों व प्रयास कार्यक्रम के अंतर्गत शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र-छात्राओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही, सरकार से प्राप्त निःशुल्क साइकिल का वितरण भी किया गया, जिसके तहत सामान्य वर्ग के वर्ग अष्टम (2024-25) के सात छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गई। गोष्ठी के अंत में विद्यालय प्रधान एनाबेल सुषमा कंडूलना ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में संजय कुमार, अंजुला गुप्ता, अरविंद कुमार यादव, रत्नेश कुमार, प्रीति कुमारी, रमेश त्रिपाठी, रेणु कुमारी, कुमारी पूनम शर्मा, इंदु कुमारी, नागेंद्र प्रसाद, अशर्फी लाल सरोज, मनोज कुमार और छोटी कुमारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top