Advertisements


जावा डाली विसर्जन के साथ ही करम पर्व का समापन
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):
बलियापुर क्षेत्र के विभिन्न गांव में गुरुवार को पवित्र जावा डाली का परंपरागत ढंग से जल में विसर्जन के साथ ही भाई बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक झारखंड का महत्वपूर्ण पर्व करमा का समापन हो गया। बालिकाओं ने कर्म डाली को माथे पर रखकर जावा गीत गाते हुए नजदीकी तालाब, जोड़िया आदि जलाशयो में पहुंची और पारंपरिक विधि विधान के साथ जावा डाली का विसर्जन कर दिया। शाम को बलियापुर के इंदटांड़ तथा प्रधानखंटा स्थित छाताकुली समेत कई गांव में छाता मेला व इंद मेला का आयोजन किया गया है। मेले में सैकड़ो लोग जूटे। व्रती महिला एवं युवतियों ने पूजा अर्चना के पश्चात जावा नृत्य गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान झूमर नाच का आयोजन भी किया गया।
