जानिए हेमंत कैबिनेट ने किन प्रस्तावों पर मुहर लगाई

Advertisements

जानिए हेमंत कैबिनेट ने किन प्रस्तावों पर मुहर लगाई

डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
★ डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, राँची में शैक्षणिक तथा गैर-शैक्षणिक पदों के पुनर्गठन (Restructuring) की स्वीकृति दी गई।

★ दुमका अन्तर्गत “चमराबहियार से बरदानीनाथ मंदिर पथ (लं०-4.626 कि०मी०) पथ एवं बमनडीहा लिंक (लं०-2.920 कि०मी०) (कुल लं०-7.546 कि०मी०) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए मजबूतीकरण, चौड़ीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य (भू-अर्जन एवं युटिलिटी शिफ्टिंग सहित)” हेतु रू० 31,87,01,800/- (एकतीस करोड़ सतासी लाख एक हजार आठ सौ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

★ जमशेदपुर अन्तर्गत “Reconstruction of Manushmudia of Bahragora to Darishol Chowk Road (कुल लम्बाई 10.274 कि०मी०) कार्य” को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए मजबूतीकरण, चौड़ीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य (भू-अर्जन एवं Plantation सहित)” हेतु रू० 41,24,71,800/-(एकतालीस करोड़ चौबीस लाख एकहत्तर हजार आठ सौ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

★ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) झारखण्ड नियमावली, 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई।

★ केन्द्र प्रायोजित मिशन सक्षम आँगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत् पूरक पोषाहार कार्यक्रम अंतर्गत लाभार्थियों को Take Home Ration (THR) स्वरूप Micronutrient Fortified Food and/or Energy Dense Food (MFEDF) के निर्बाध वितरण सुनिश्चित कराने निमित्त नौ (09) माह के लिए अथवा प्रक्रियाधीन निविदा कार्य निष्पादनोपरांत कार्यादेश निर्गमण की तिथि तक (जो पहले घटित हो जाय) एतद् सामग्रियों की आपूर्ति इसके वर्त्तमान निर्माणकर्त्ता-सह-आपूर्तिकर्त्ता से प्राप्त करने हेतु इनके अनुबंध अवधि के विस्तार की स्वीकृति दी गई।

★ मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत बाल कल्याण एंव संरक्षण समितियों के संचालन हेतु मार्ग-दर्शिका की स्वीकृति दी गई।

★ माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय अन्तर्गत दायर वाद संख्या- WPS No. 4353/2023, इंदु देवी बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में स्व० उदय शंकर सिन्हा, भूतपूर्व लिपिक (वादी पत्नी श्रीमती इंदु देवी) की सेवा नियमित एवं सम्पुष्ट करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभप्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई।

★ माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय अन्तर्गत दायर वाद संख्या-WPS No. 1925/2025, जय प्रकाश सिंह बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में वादी श्री जय प्रकाश सिंह, सेवानिवृत लिपिक की सेवा नियमित एवं सम्पुष्ट करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई।

★ माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय अन्तर्गत दायर वाद संख्या- WPS No. 6167/2022, पूनम सिन्हा बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में श्रीमती पूनम सिन्हा की सेवा नियमित करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई।

★ माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय अन्तर्गत दायर वाद संख्या – WPS No. 6342/2024, जग नारायण सिंह बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में श्री जग नारायण की सेवा नियमित एवं सम्पुष्ट करते हुए अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई।

★ माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा W.P(S) No.-1820/2017 झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन, ब्रांच अग्निशमन सेवा बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में दिनांक-23.08.2018 को पारित न्यायदेश के आलोक में झारखण्ड अग्निशमन सेवा के अराजपत्रित पदों का छठा वेतन पुनरीक्षण के परिप्रेक्ष्य में स्वीकृत वेतनमान एवं ग्रेड पे में संशोधन की स्वीकृति दी गई।

★ Pre Budget कार्यशाला के आयोजन हेतु वित्त नियमावली के नियम-235 को शिथिल करते हुए नियम-245 के तहत डॉ सीमा अखौरी, Assistant Professor, संत जेवियर कॉलेज, राँची एवं उनकी टीम का Knowledge Partner के रूप में मनोनयन के आधार पर चयन की स्वीकृति दी गई।

★ राज्यस्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत शिक्षकों एवं समन्वयक का मानदेय राशि की वृद्धि की स्वीकृति दी गई।

★ 21 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में छात्रावास निर्माण हेतु रु० 2,43,64,320/- (दो करोड़ तैंतालीस लाख चौंसठ हजार तीन सौ बीस) मात्र की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त मानक प्राक्कलन के आधार पर कुल रु० 51,16,50,720/- (इक्यावन करोड़ सोलह लाख पचास हजार सात सौ बीस) मात्र की लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

★ डॉ० मिनी सिन्हा, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, साहेबगंज को अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई।

★ डॉ० रीमा, दन्त चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओरमांझी, रांची को अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई।

★ W.P(S) No-34/2022 (Dilip Kumar Bhattacharya -Vrs.- The state of Jharkhand & Ors.) में पारित आदेश के आलोक में दिलीप कुमार भट्टाचार्य के दिनांक 01.02.2011 से 31.01.2013 तक के अवधि के अनुमान्य बकाया राशि एवं सेवांत लाभ के भुगतान की स्वीकृति दी गई।

★ वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत कार्यरत वनरक्षियों को प्रधान वनरक्षी के पद पर प्रोन्नति हेतु झारखण्ड राज्य अवर वन क्षेत्रकर्मी संवर्ग नियमावली-2024 की कंडिका-18 (क) को एक बार के लिए क्षांत करने की स्वीकृति दी गई।

★ राज्य अन्तर्गत सरकारी सेवाओं में राजपत्रित एवं अराजपत्रित पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु आयु सीमा का निर्धारण की स्वीकृति दी गई।

★ झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (मैट्रिक / 10वीं स्तर) संचालन नियमावली, 2015 (समय-समय पर यथा संशोधित) में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई।

★ झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (इण्टरमीडिएट / 10+2 स्तर कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अर्हत्ता धारक पद हेतु) संचालन नियमावली, 2017 (समय-समय पर यथासंशोधित) में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई।

★ झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (इण्टरमीडिएट / 10+2 स्तर) संचालन नियमावली, 2015 (समय-समय पर यथा संशोधित) में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई।

★ माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड द्वारा W.P.(S) No.-4822 of 2018 बालेश्वर प्रसाद वर्मा बनाम झारखण्ड सरकार मामले में दिनांक-11.12.2024 को पारित न्याय-निर्देश के अनुपालन के क्रम में वादी श्री बालेश्वर प्रसाद वर्मा की सेवा नियमित करने की स्वीकृति दी गई।

★ माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय अन्तर्गत दायर वाद संख्या- WPS No. 3353/2022, मो हसनैन फारुख बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में मो० हसनैन फारुख की सेवा नियमित करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई।

★ माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय अन्तर्गत दायर वादों यथा (1) WPS No.5089/2023, ज्ञान सागर बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य एवं (2) WPS No.6569/2023, कपिल देव प्रसाद बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में संयुक्त रुप से दिनांक 19.12.2024 को पारित न्यायादेश के अनुपालन हेतु संबंधित दो (02) वादीगणों (सेवानिवृत लिपिको) की सेवा नियमित करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई।

★ माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय अन्तर्गत दायर वाद संख्या – WPS No. 1016/2025, अक्षयवट प्रसाद बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में श्री अक्षयबट प्रसाद की सेवा नियमित करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई।

★ माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय अन्तर्गत दायर वाद संख्या- WPS No. 5082/2022, शोभा देवी बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में वादी श्रीमती शोभा देवी के पति स्व० उमा शंकर द्विवेदी, भूतपूर्व लिपिक की सेवा नियमित एवं सम्पुष्ट करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई।

★ परिवहन निदेशालय (परिवहन आयुक्त कार्यालय) के अंतर्गत मोटरयान निरीक्षक का 21 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई।

★ श्रीमती ज्योत्सना सिंह, झा०प्र०से० (कोटि क्रमांक-733/03) को SLP (Civil) No. 15932/2024 ज्योत्सना सिंह बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 22.09.2025 को पारित न्यायादेश के अनुपालन में दिनांक 03.02.2020 के भूतलक्षी प्रभाव से संयुक्त सचिव एवं समकक्ष कोटि में प्रोन्नति प्रदान करते हुए दिनांक 13.03.2020 के प्रभाव से प्रोन्नत पद का वित्तीय लाभ प्रदान करने संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई।

★ राज्य में भवन निर्माण विभाग, झारखण्ड अन्तर्गत जीर्ण-शीर्ण सरकारी कार्यालय / आवासीय परिसरों के पुनर्विकास (Redevelopment) के लिए NBCC (India) Ltd के साथ MoU निष्पादन हेतु SOP (Standard Operating Procedure) की स्वीकृति दी गई।

★ षष्ठम झारखण्ड विधान सभा का चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र (दिनांक 05.12.2025 से 11.12.2025 तक) के सत्रावसान पर मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति दी गई।

★ झारखण्ड वित्तीय नियमावली के नियम-245 के आलोक में नियम-235 के प्रावधान को शिथिल करते हुए मनोनयन के आधार पर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (पशुपालन प्रभाग), झारखण्ड सरकार अन्तर्गत राजकीय बेकन फैक्ट्री, काँके, राँची को पुनर्जीवित करने हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्- राष्ट्रीय मांस अनुसंधान संस्थान (ICAR-NMRI), हैदराबाद की परामर्शी सेवा लिये जाने तथा इस हेतु संलग्न एकरारनामा प्रारूप (MoA Draft) पर स्वीकृति दी गई।

★ झारखण्ड वित्तीय नियमावली के नियम-245 के आलोक में नियम-235 के प्रावधान को शिथिल करते हुए मनोनयन के आधार पर भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (IIHR) बेंगलुरू की सेवा कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड सरकार के अन्तर्गत उद्यान निदेशालय द्वारा लिये जाने एवं इस हेतु संलग्न MoU प्रारूप पर स्वीकृति दी गई।

★ पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टों अंचलान्तर्गत मौजा नीमडीह, थाना संख्या-596, खाता संख्या-01, प्लॉट संख्या-08, रकबा 57.50 एकड़ पुरानी परती काबिल आबाद भूमि मेसर्स हिन्डालको इन्डस्ट्रीज लिमिटेड को लातेहार जिला में आवंटित चकला कोल ब्लॉक में अपयोजित वन भूमि के एवज में कुल संगणित राशि 13,56,71,250.00 /- रूपये (तेरह करोड़ छप्पन लाख एकहत्तर हजार दो सौ पचास मात्र) रूपये के भुगतान पर क्षतिपूरक वनरोपण हेतु वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखण्ड, राँची को स्थायी की स्वीकृति दी गई।

★ पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुण्डी अंचलान्तर्गत मौजा जेटेया डुमरजोवा एवं बम्बासाई में रकबा 284.89 एकड़ गैरमजरूआ भूमि मेसर्स हिन्डालको इन्डस्ट्रीज लिमिटेड को लातेहार जिला में आवंटित चकला कोल ब्लॉक में अपयोजित वन भूमि के एवज में कुल संगणित राशि 30,80,90,729.00/-रूपये (तीस करोड़ अस्सी लाख नब्बे हजार सात सौ उन्तीस मात्र) रूपये के भुगतान पर क्षतिपूरक वनरोपण हेतु वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखण्ड, राँची को स्थायी हस्तांतरण की स्वीकृति दी गई।

★ झारखण्ड राज्य कारा लिपिक-सह-कम्प्यूटर संचालक संवर्ग नियमावली, 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई।

★ पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुण्डी अंचलान्तर्गत मौजा बोकना, थाना संख्या-775. खाता संख्या-02, प्लॉट संख्या-572. रकबा 136.32 एकड़, प्लॉट संख्या-192. रकबा-32.97 एकड़ एवं प्लॉट संख्या-267, रकबा 47.49 एकड़ कुल रकबा 216.78 एकड़ अनाबाद सरकार किस्म पुरानी परती भूमि मेसर्स हिन्डालको इन्डस्ट्रीज लिमिटेड को लातेहार जिला में आवंटित चकला कोल ब्लॉक में अपयोजित वन भूमि के एवज में कुल संगणित राशि 22,27,21,127.00 (बाईस करोड़ सताईस लाख इक्कीस हजार एक सौ सताईस मात्र) रूपये के भुगतान पर क्षतिपूरक वनरोपण हेतु वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखण्ड, राँची को स्थायी हस्तांतरण की स्वीकृति दी गई।

★ झारखण्ड संस्कृति संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त) नियमावली-2025 के गठन की स्वीकृति दी गई।

★ मरड. गोमके जयपाल सिंह मुण्डा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना 2020 यथा संशोधित 2022 के अंतर्गत The Foreign, Commonwealth and Development Office (FCDO), British High Commission एवं अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखण्ड के मध्य द्विपक्षीय MoU की अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top