जामताड़ा : उपायुक्त रवि आनंद ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में लगाई फटकार, कहा-काम सुधारें, नहीं तो कार्रवाई होगी

Advertisements

जामताड़ा : उपायुक्त रवि आनंद ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में लगाई फटकार, कहा-काम सुधारें, नहीं तो कार्रवाई होगी
डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति, जिला टास्क फोर्स, रोगी कल्याण समिति, टीबी टास्क फोर्स और फाइलेरिया उन्मूलन अभियान से जुड़ी समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के प्रदर्शन पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने रूटीन टीकाकरण, मिजिल्स-रुबेला उन्मूलन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, कुपोषण केंद्र, परिवार नियोजन, एनीमिया मुक्त झारखंड, टीबी उन्मूलन और स्टॉप डायरिया कैंपेन 2025 जैसे कार्यक्रमों की समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि जिले का प्रदर्शन बेहतर नहीं है—टीकाकरण में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। बीसीजी का टीका किसी भी बच्चे से न छूटे, ऐसा सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी अस्पतालों में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, डॉक्टरों और स्टाफ की ड्यूटी, तथा मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने कहा, “डॉक्टर भगवान के रूप में देखे जाते हैं, इसलिए मरीजों को सही इलाज और सम्मान दें। इससे जनता का विश्वास बनेगा।”
बैठक में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की भी समीक्षा की गई और महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं पर तेज़ी लाने का निर्देश दिया गया।इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top