

जामताड़ा उपायुक्त रवि आनंद ने दिए पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
डीजे न्यूज, करमाटांड़(जामताड़ा) : बुधवार को करमाटांड़ प्रखंड स्थित कैम्प कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा रवि आनंद की अध्यक्षता में पीएचईडी/जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति, लंबित कार्य और आवश्यक सुधार पर विस्तार से चर्चा हुई।
उपायुक्त ने पीएचईडी के अंतर्गत संचालित जलापूर्ति योजनाओं, हर घर नल से जल कनेक्शन, पेंडिंग एसवीएस/एमवीएस/बीडब्ल्यूएस, फिजिकली पूर्ण और हस्तांतरित योजनाओं तथा रिपोर्टेड और प्रमाणित गांवों के बीच मौजूद अंतराल की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान करते हुए कार्य में तेजी लाई जाए।

बैठक में ओडीएफ प्लस/स्टार रेटिंग डिक्लेरेशन, मॉडल विलेज, एसएलडब्ल्यूएम और अनस्पेंट बैलेंस जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित क्षेत्र भ्रमण कर समस्याओं की पहचान और समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी अनूप कुमार महतो, अंचल अधिकारी चोनाराम हेंब्रम, सहायक अभियंता पीएचईडी, जिला समन्वयक अनुज कुमार समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
