जामताड़ा उपायुक्त ने की गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा

Advertisements

जामताड़ा उपायुक्त ने की गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा
डीजे न्यूज, जामताड़ा :
जामताड़ा में गणतंत्र दिवस 2026 के आयोजन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान सहित समाहरणालय एवं अन्य स्थलों की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने 13 विभागों के द्वारा आकर्षक झांकियां निकालने का निर्देश दिया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, डीआरडीए, पीएचईडी, वन, कृषि आत्मा, आपूर्ति, पुलिस, जेएसएलपीएस, परिवहन, समाज कल्याण, नगर निकाय एवं अग्निशमन विभाग शामिल हैं। उन्होंने झांकियों को सुंदर, आकर्षक एवं जागरूकतापरक बनाने हेतु निर्देश दिए।
17 जनवरी से पैरेड रिहर्सल प्रारंभ होगा और 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को गांधी मैदान में फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन होगा और गणतंत्र दिवस की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
उपायुक्त ने सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहा कि 18 जनवरी से पूर्व साफ सफाई पूर्ण कर लें। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों के घर जाकर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं वरीय पदाधिकारी द्वारा सम्मानित करने की जानकारी दी।
26 जनवरी को ड्राई डे रहेगा और मांस मछली आदि की बिक्री पर भी रोक रहेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top