जामताड़ा उपायुक्त ने की आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा, दिए कई निर्देश

Advertisements

जामताड़ा उपायुक्त ने की आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा, दिए कई निर्देश

डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित गांवों से जुड़ी जानकारी को पोर्टल पर सही और समय पर अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान से जुड़े सभी ऑनलाइन कार्य 16 अक्टूबर तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि अभियान का मकसद देशभर के एक लाख गांवों में 20 लाख मिशन ड्राइवन कैडर तैयार करना है, जो गांव के विकास में सीधा योगदान देंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन ग्रामों की सूची में त्रुटि पाई गई है, उसे तुरंत ठीक किया जाए और लापरवाही पर संबंधित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा जाए।

प्रत्येक आदि सेवा केंद्र में बुधवार को बैठक जरूरी, 5 पंजी संधारित करने का निर्देश

उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि सभी आदि सेवा केंद्रों में हर बुधवार बैठक की जाए, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का सीधा समाधान किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि केंद्रों में पांच पंजी रखे जाएं — जिनमें आधार, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, पीएम किसान और अन्य योजनाओं से जुड़ी जानकारी दर्ज की जाए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक चिन्हित गांव में कम से कम 10 आदि साथी और 10 आदि सहयोगी नामित किए जाएं। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि वे खुद फील्ड में जाकर समस्याओं का समाधान करें और ग्रामीणों को अभियान से जोड़ें। बैठक में उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि सहित विभिन्न प्रखंडों के अधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top