जामताड़ा उपायुक्त का औचक निरीक्षण : अव्यवस्था पर कड़ी फटकार, कार्यालयों को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश

Advertisements

जामताड़ा उपायुक्त का औचक निरीक्षण : अव्यवस्था पर कड़ी फटकार, कार्यालयों को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश

डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित दर्जनों कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई कार्यालयों में अव्यवस्था, अनुपस्थित कर्मी और अनुशासनहीनता देख उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने समाहरणालय परिसर को स्वच्छ, व्यवस्थित और आमजनों के लिए सहज बनाने का स्पष्ट निर्देश दिया।

निरीक्षण में शामिल प्रमुख कार्यालय

एसबीआई बैंक परिसर, खनन विभाग, लघु सिंचाई, ग्रामीण बैंक, जल शक्ति केंद्र, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन प्रमंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, जेटीडीएस, कैंप कार्यालय डायट पबिया, बाल संरक्षण कार्यालय, निर्वाचन शाखा, भू अर्जन, सीपी ग्राम, राजस्व, नजारत, माप तौल, उद्योग विभाग, कंपोजिट कंट्रोल रूम, 1950 मतदाता हेल्पलाइन सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।

प्रमुख दिशा-निर्देश और कार्रवाई

🔹 बैंक परिसर में अवैध पार्किंग पर सख्ती

उपायुक्त ने एसबीआई सहित अन्य कार्यालयों के सामने अनाधिकृत रूप से खड़े दोपहिया वाहनों को अविलंब हटाने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग को ऐसे वाहनों पर जुर्माना वसूलने का निर्देश भी जारी किया गया।

🔹 अव्यवहृत कमरों का उपयोग:

निरीक्षण में पाया गया कि शिक्षा विभाग सहित अन्य कार्यालयों में कई कमरे वर्षों से बंद पड़े हैं। उपायुक्त ने ऐसे कमरों को तत्काल खाली कराकर, जरूरतमंद शाखाओं को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।

🔹कर्मचारियों की लापरवाही पर फटकार

– ग्रामीण कार्य विभाग में एक कर्मचारी सोता पाया गया, जिस पर उपायुक्त ने मौके पर ही कड़ी फटकार लगाई।

– शिक्षा विभाग के एक लिपिक को मोबाइल पर रील देखते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उक्त कर्मी को कार्य के लिए अक्षम बताए जाने पर उपायुक्त ने अग्रतर कार्रवाई का निर्देश दिया।

उपायुक्त का स्पष्ट संदेश

उपायुक्त रवि आनंद ने कहा,

“जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य आमजनों को बेहतर सेवाएं देना है। इसके लिए कार्यालयों को सुव्यवस्थित, कर्मियों को समयबद्ध और कर्तव्यनिष्ठ बनाना अत्यंत आवश्यक है।”

उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थिति, दैनिक कार्यों का नियमित निष्पादन और स्वच्छ कार्य वातावरण बनाए रखने की सख्त हिदायत दी।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारीगण:

अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top