

जामताड़ा शहर में गणेश चतुर्थी आनंदमय व भक्ति पूर्ण माहौल में शुरू
डीजे न्यूज, जामताड़ा:
जामताड़ा शहर के कायस्थपाड़ा में मयरा समिति के सदस्यो द्वारा गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश महोत्सव मनाया जा रहा हैं ।
समिति के अध्यक्ष प्रमोद राउत ने बताया कि गणेश चतुर्थी एक हिंदू त्यौहार है जिसका सनातन संस्कृति में अत्यधिक महत्व है। यह त्यौहार सनातन संस्कृति की पौराणिक कथाओं के अनुसार मनाया जाता है, जिसमें कहा गया है कि गणेश चतुर्थी भगवान गणेश का जन्मदिन है। गणेश पूजा से ही हिन्दुओं की पूजा की शुरुआत होती है। उसके बाद दूसरे देवताओं की पूजा का शुरुआत हो जाता है । हिंदू धर्म के अनुयायी भगवान गणेश को सभी बाधाओं को दूर करने वाला मानते हैं। लोगों का मानना है कि भगवान गणेश हर साल समृद्धि और सफलता लेकर आते हैं और भक्तों के विघ्न को हर लेते है।
वर्ष 1979 से समिति के सदस्यों के द्वारा पूरी विधि विधान से गणेश की पूजा किया जा रहा है। इस बार भी बड़ी ही धूमधाम से गणेश जी की पूजा की जा रही है। यहां भव्य पंडाल बनाया गया है और पूरे बाजार को लाइट से साज- सज्जा किया गया है।
समिति के सदस्य बडे़ उत्साह से गणपति बप्पा की आराधना एवं पूजा किये। सचिन राउत, प्रदीप राउत, राजा राउत, विनय राउत, राकेश राउत, ब्रजेश राउत, विष्णु राउत, करण राउत, गौतम राउत, राजीव राउत,राजा राउत,जीतू राउत,सोनू राउत,प्रीतम राउत,राहुल,पप्पू राउत,अंश राउत,सुभम दास,जीतू सरकार एवं गोपू सरकार शामिल थे।
