जामताड़ा से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी मोबाइल-सिम व दस्तावेज बरामद

Advertisements

जामताड़ा से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी मोबाइल-सिम व दस्तावेज बरामद

डीजे न्यूज, जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक महोदय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पु०नि०-सह थाना प्रभारी राजेश मंडल, साइबर अपराध थाना, जामताड़ा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इस टीम में पु०नि० प्रशांत कुमार, पु०नि० नितिश कुमार, पु०नि० अमृत कुमार राम, पु०अ०नि० बिनोद सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम द्वारा करमाटांड़ थाना अंतर्गत जामताड़ा-करमाटांड़ मुख्य मार्ग के बांये करीब 200 मीटर दूर सामुकपोखर स्थित मैदान में आम पेड़ एवं झाड़ियों के पास छापामारी की गई।

छापामारी के दौरान साइबर अपराध करते हुए निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया—

गिरफ्तार साइबर अपराधी :

अफजल अंसारी, उम्र 30 वर्ष, पिता – अली हुसैन

मो० सहाबुद्दीन अंसारी उर्फ बुदीन, उम्र 29 वर्ष, पिता – इम्तियाज मियां

(दोनों ग्राम – कालाझरिया, थाना – करमाटांड़)

लालू मंडल, उम्र 44 वर्ष, पिता – हरि मंडल, ग्राम – सामुकपोखर, थाना – करमाटांड़

गोविन्द राणा, उम्र 40 वर्ष, पिता – द्वारिका राणा, ग्राम – पाकडीह, थाना – जामताड़ा

(सभी जिला – जामताड़ा)

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से फर्जी मोबाइल फोन, सिम कार्ड, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बरामद किए गए। इस संबंध में जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 03/26, दिनांक 14.01.2026 के तहत धारा 111(2)(b)/317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) B.N.S 2023 एवं 66(B)(C)(D) आईटी एक्ट तथा 42(3)(e) टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या : 04

बरामद सामानों का विवरण :

मोबाइल फोन – 07

सिम कार्ड – 10

आधार कार्ड – 02

पैन कार्ड – 01

अपराध की कार्यशैली :

अपराधी magicpin ऐप के माध्यम से PhonePe पर 1,999 रुपये कैशबैक का फर्जी मैसेज भेजते थे। जैसे ही ग्राहक कैशबैक को Accept करता, पैसा अपराधियों के magicpin ऐप में चला जाता था। इसके बाद उस राशि से गिफ्ट कार्ड खरीदकर कमीशन पर बेच दिया जाता था।

अपराधिक इतिहास :

प्राथमिकी अभियुक्त अफजल अंसारी के विरुद्ध पूर्व में भी जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 75/24, दिनांक 13.12.2024 के तहत B.N.S 2023 एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।

कार्यक्षेत्र :

अभियुक्तों का अपराध क्षेत्र मुख्य रूप से झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं असम रहा है।

जामताड़ा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के लालच भरे कैशबैक, लिंक या कॉल से सावधान रहें और साइबर अपराध से संबंधित जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top