
जामताड़ा पुलिस ने उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और असम में सक्रिय
साइबर अपराधियों के गिरोह का किया खुलासा
एसबीआई योनो के नाम पर करते थे ठगी, चार गिरफ्तार
डीजे न्यूज, जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस निरीक्षक चन्द्रमणी भारती के नेतृत्व में पुअनि राहुल राज, सउनि स्टेफन हेम्ब्रम सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के विद्यापुर गांव में एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर साइबर अपराध करते हुए चार अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है
1. आसिफ अंसारी (उम्र 23 वर्ष), पिता – सरफुर आलम
2. आशिक अंसारी (उम्र 25 वर्ष), पिता – सुफीयन अंसारी, ग्राम – दिग्धारी
3. वाजिद अली (उम्र 24 वर्ष), पिता – शमीम जावेद अंसारी, ग्राम – जयपुर
4. अजहर अंसारी (उम्र 27 वर्ष), पिता – अलमुद्दीन अंसारी, ग्राम – लकड़ायनन्द, थाना – सारठ, जिला – देवघर
बरामद सामग्रियों में शामिल हैं
मोबाइल फोन – 12
सिम कार्ड – 16
लैपटॉप – 01
मोटरसाइकिल – 01
साइबर ठगी की कार्यशैली:
आरोपी देश के विभिन्न राज्यों—उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में सक्रिय थे। ये SBI YONO ऐप के नाम पर फर्जी APK फाइल बनाकर व्हाट्सएप के जरिए लोगों को भेजते थे। संदेश में लिखा होता था कि “आपका YONO खाता बंद हो गया है, KYC अपडेट करें।” जैसे ही व्यक्ति वह APK फाइल डाउनलोड करता था, उनकी बैंक से जुड़ी सारी गोपनीय जानकारी आरोपियों तक पहुंच जाती थी। इसके बाद ई-वॉलेट के माध्यम से साइबर ठगी को अंजाम दिया जाता था।
कानूनी कार्रवाई:
इस पूरे मामले में जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 50/25, दिनांक 10.07.2025 के तहत भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 111(2)(b), 317(2), 317(5), 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2/3/5) एवं IT ACT 66(B)(C)(D) तथा TELECOMMUNICATIONS ACT 2023 की धारा 42(3)(e) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
जामताड़ा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या APK फाइल को डाउनलोड न करें और इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना अपने नजदीकी थाना या साइबर हेल्पलाइन को दें।