जामताड़ा पुलिस कैंप को मिली बड़ी सौगात

Advertisements

जामताड़ा पुलिस कैंप को मिली बड़ी सौगात

स्वास्थ्य केंद्र समेत कई नई सुविधाओं का लोकार्पण, जवानों का उत्साह चरम पर

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जवानों के मनोबल और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए जामताड़ा के प्रथम वाहिनी इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) पुलिस कैंप, झिलुवा में मंगलवार को भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कैंप परिसर में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की घोषणा की, वहीं सीपीसी कैंटीन, परेड मैदान शेड और मंदिर शेड का लोकार्पण भी किया गया। नई सौगातों से जवानों में गहरा उत्साह और उमंग देखने को मिला।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया गया। इसके बाद मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और विशिष्ट अतिथि उदय शंकर सिंह समेत उपायुक्त रवि आनंद, पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता, एसडीपीओ विकास आनंद लांगोरी और अन्य अधिकारियों ने नई सुविधाओं का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जवान जनता की सुरक्षा में दिन-रात तत्पर रहते हैं, इसलिए उनके इलाज और देखभाल के लिए कैंप में ही चिकित्सा केंद्र खोला जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र मंडल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा, बीरबल अंसारी सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। अधिकारियों और नेताओं ने इसे ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि जामताड़ा पुलिस कैंप की यह नई शुरुआत राज्य के अन्य पुलिस कैंपों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top