जामताड़ा महाविद्यालय में नामांकन शुल्क वृद्धि पर विद्यार्थी परिषद का विरोध, कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Advertisements

जामताड़ा महाविद्यालय में नामांकन शुल्क वृद्धि पर विद्यार्थी परिषद का विरोध, कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

डीजे न्यूज, जामताड़ा :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जामताड़ा महाविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया में हो रही देरी, शुल्क में की गई वृद्धि और अपने ही महाविद्यालय से इंटरमीडिएट पास छात्रों से टी.सी. (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) की अनिवार्यता को लेकर विरोध दर्ज किया। इस संबंध में छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम एक ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य को सौंपा। छात्र नेता प्रकाश यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों पर मनमानी शुल्क थोप रहा है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में जहां छात्राओं से ₹800 और छात्रों से ₹1000 नामांकन शुल्क लिया जाता था, अब उसे बढ़ाकर ₹1300 कर दिया गया है, जो छात्रों के साथ अन्याय है।

उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय द्वारा अपने ही कॉलेज से 12वीं पास छात्रों से टीसी और कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट की मांग की जा रही है, जबकि अन्य कॉलेजों में ऐसी कोई शर्त नहीं है। ABVP कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे कॉलेज में तालाबंदी करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय की होगी। इस मौके पर छात्र अमन प्रसाद, तोहिद आलम अमित मिश्रा स्नेहा भंडारी आनंद कुमार प्रदीप कुमार दीपाली कुमारी अभीषेक मंडल समेत कई विद्यार्थी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top