जामताड़ा मेंं स्वास्थ्य मंत्री इरफान करेंगे झंडोत्तोलन, उपायुक्त ने किया पूर्वाभ्यास, परेड का निरीक्षण

Advertisements

जामताड़ा मेंं स्वास्थ्य मंत्री इरफान करेंगे झंडोत्तोलन, उपायुक्त ने किया पूर्वाभ्यास, परेड का निरीक्षण
उत्साह और देशभक्ति के माहौल में गांधी मैदान में होगा 15 अगस्त का मुख्य समारोह
डीजे न्यूज, जामताड़ा : स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर बुधवार गांधी मैदान, जामताड़ा में भव्य फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न हुआ। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद एवं पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता ने परेड का निरीक्षण किया और झंडोतोलन का पूर्वाभ्यास किया।
पूर्वाभ्यास से पहले उपायुक्त ने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार वीर कुंवर सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, भगवान बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हो की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर सलामी मंच पर पहुंचे और परेड की सलामी ली। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मैदान की साफ-सफाई, साज-सज्जा, सुरक्षा, पेयजल, एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन, वीआईपी प्रोटोकॉल और आगंतुकों की बैठने की व्यवस्था समेत सभी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने परेड में शामिल सभी प्लाटून, बैंड पार्टी, विद्यालय के बच्चों और पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए जिलेवासियों से इसे पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाने की अपील की।

गौरतलब है कि मुख्य कार्यक्रम 15 अगस्त को गांधी मैदान, जामताड़ा में आयोजित होगा, जिसमें मंत्री डॉ. इरन अंसारी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। रिहर्सल के दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लांगुरी, प्रभारी सामान्य शाखा पंकज कुमार रवि, प्रभारी नजारत उप समाहर्ता विकेश कुणाल प्रजापति, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा, अंचल अधिकारी जामताड़ा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top