
जामताड़ा में योग खिलाड़ियों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखंड आंदोलन के पुरोधा, झामुमो के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर माय छोटा स्कूल, जामताड़ा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सनशाइन योगा फिटनेस क्लब के खिलाड़ियों, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एकत्र होकर गहरा शोक व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान दिवंगत नेता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए तथा दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए क्लब के योग प्रशिक्षक डॉ. भास्कर चंद्र ने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष, जनसेवा और सामाजिक न्याय की मिसाल रहा है। वे झारखंड की आत्मा की आवाज़ थे और रहेंगे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित बच्चों को झारखंड आंदोलन, आदिवासी अस्मिता और सामाजिक न्याय के महत्व से अवगत कराया गया। इस अवसर पर बच्चों ने यह संकल्प लिया कि वे शिबू सोरेन के सिद्धांतों और मूल्यों को आत्मसात कर समाज में सकारात्मक योगदान देंगे।