
जामताड़ा में विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का शुभारंभ
परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 11 से 24 जुलाई तक चलाया जाएगा अभियान
डीजे न्यूज, जामताड़ा : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन, तथा जामताड़ा विधायक प्रतिनिधि इरशादउल हक अरसी ने संयुक्त रूप से की।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि परिवार नियोजन की आवश्यकता और इससे होने वाले दूरगामी लाभ के प्रति आमजन को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि जिले में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. सोरेन ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, एवं परिवार नियोजन के अस्थायी व स्थायी उपायों के प्रति लोगों को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जामताड़ा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों पर परिवार स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनसंख्या वृद्धि से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूकता फैलाई जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि मेला के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित सुझाव भी लोगों तक पहुंचाए जाएंगे। अन्य वक्ताओं ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण, लैंगिक समानता, गरीबी उन्मूलन, मातृ स्वास्थ्य, और मानव अधिकार जैसे विषयों पर जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। यह पहल समग्र विकास योजनाओं और कार्यक्रमों को जनसंख्या के संदर्भ में समझने में मदद करेगी।
मौके पर डॉ. डीसी मुंथे, डॉ. दुर्गेश झा, आशिष चौबे सहित कई अन्य स्वास्थ्यकर्मी और अधिकारी उपस्थित थे।