जामताड़ा में विभाजन विभीषिका दिवस पर गोष्ठी और मौन जुलूस

Advertisements

जामताड़ा में विभाजन विभीषिका दिवस पर गोष्ठी और मौन जुलूस
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा में भाजपा जिला इकाई की ओर से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता बबलू भगत उपस्थित रहे। गोष्ठी में 1947 में देश के विभाजन के दौरान हुए दर्दनाक घटनाक्रम और पीड़ितों के बलिदान को याद किया गया।
विभाजन का दर्द और एकता का संदेश
भाजपा नेताओं ने कहा कि विभाजन के समय लाखों लोग विस्थापित हुए, हजारों की हत्या हुई और महिलाओं के साथ अमानवीय अपराध हुए। वक्ताओं ने बताया कि 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में लिया था, ताकि आने वाली पीढ़ियों को नफरत और हिंसा के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा सके।
मौन जुलूस में शामिल हुए कार्यकर्ता और सामाजिक लोग
गोष्ठी के बाद एक मौन जुलूस मां चंचला चौक तक निकाला गया, जिसमें नगर के अनेक सामाजिक लोग और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। मंच संचालन जिला महामंत्री दिलीप हेमब्रम ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री मितेश शाह ने दिया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष संतन मिश्रा, मिहिजाम नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top