जामताड़ा में उपायुक्त ने सुनी जनता की फरियादें, कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट समाधान

Advertisements

जामताड़ा में उपायुक्त ने सुनी जनता की फरियादें, कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट समाधान

डीजे न्यूज, जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री रवि आनंद (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आम नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं। उपायुक्त ने लोगों की शिकायतों पर तत्परता दिखाते हुए कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया, जबकि कुछ मामलों को नियमानुसार संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया।

जनता दरबार में 50 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें भूमि विवाद, पेंशन, पीएम किसान योजना, राशन कार्ड, आंगनवाड़ी सेविका की नियुक्ति, वृद्धजन प्रताड़ना, थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने जैसे मामले प्रमुख रहे।

उपायुक्त ने फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनते हुए कहा कि हर समस्या का न्यायसंगत और समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित मामलों की शीघ्र जांच कर एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

महिला उत्पीड़न से जुड़े दो मामलों में उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं पेंशन लाभ से वंचित दो सेवानिवृत्त सहायक अध्यापकों के मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top