
जामताड़ा में उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी 40 से अधिक फरियादियों की समस्याएं
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा समाहरणालय स्थित कार्यालय सभागार प्रकोष्ठ में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 40 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं। उपायुक्त ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कई मामलों का ऑन स्पॉट समाधान कराया और शेष शिकायतों को त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनता दरबार में जिले के ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी शिकायतें उपायुक्त के समक्ष रखीं। इन शिकायतों में अबुआ आवास योजना, वृद्धा व विधवा पेंशन, मईया सम्मान योजना, भूमि विवाद, अतिक्रमण, भू-अर्जन से संबंधित मामले, पुलिस कार्यवाही, राशन कार्ड, मनरेगा योजना के अंतर्गत पशुशेड निर्माण, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, शौचालय लाभ समेत कई अहम मुद्दे शामिल थे। उपायुक्त रवि आनंद ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं पारदर्शी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि जिन मामलों में तत्काल समाधान संभव है, वहां ऑन स्पॉट कार्रवाई हो।
कुछ प्रमुख समाधान व पहलें:
चौकीदार की मृत्यु के बाद पेंशन की गुहार
मृत चौकीदार की पत्नी और पुत्र ने पेंशन स्वीकृति हेतु गुहार लगाई। उपायुक्त ने तत्क्षण सामान्य शाखा के कर्मी को बुलाकर आवश्यक दस्तावेजों की जांच के उपरांत तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
विधवा पेंशन की ऑन स्पॉट स्वीकृति
एक फरियादी ने अपनी बहू के लिए विधवा पेंशन की मांग की। उपायुक्त के निर्देश पर जांचोपरांत तत्काल स्वीकृति दी गई और आश्वासन दिया गया कि अगले माह से पेंशन की राशि खातों में स्थानांतरित हो जाएगी। फरियादी ने उपायुक्त को धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता जाहिर की।
मनरेगा पशुशेड की शिकायत
उपायुक्त ने संबंधित बीडीओ को निर्देशित किया कि योजना में लंबित मामलों की सूची तैयार कर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें।
जमीन अतिक्रमण व भूमि विवाद
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विवादों की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया जाए।
जनता दरबार का उद्देश्य:
जनता दरबार के समापन पर उपायुक्त ने कहा, “जनसुनवाई एक प्रभावी मंच है, जहां आमजन प्रशासन से सीधे संवाद स्थापित कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि सभी नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो।” उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे अपनी समस्याएं सीधे जनता दरबार में लेकर आएं ताकि प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर सके।
गौरतलब है कि प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।