


जामताड़ा में स्वच्छ हरित विद्यालय पुरस्कार के लिए आठ विद्यालयों का चयन

डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में स्वच्छ हरित विद्यालय पुरस्कार के जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 6 मानक बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा और समीक्षा की गई। समिति ने 8 विद्यालयों का चयन किया, जिन्हें विभिन्न श्रेणियों में आगे भेजे जाने हेतु अनुशंसित किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि चयनित विद्यालय जिले के लिए प्रेरणादायक उदाहरण हैं और भविष्य में अन्य विद्यालयों को भी इन मानकों पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेम्ब्रम ने बताया कि स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त विद्यालयों द्वारा जल संरक्षण, शौचालय उपयोग, हाथ धुलाई, संचालन एवं रख-रखाव, व्यवहार परिवर्तन, निर्माण कार्य एवं मिशन लाइफ गतिविधियों के आधार पर स्व-मूल्यांकन कर पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया गया है।
