


जामताड़ा में सोमवार से समर्थन मूल्य पर होगी धान खरीद शुरू, डीएसओ ने किया मंथन 

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला पूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी की अध्यक्षता में जिला पंचायती राज कार्यालय में आगामी 15 दिसंबर से अधिकृत किसानों से धान खरीद शुरू किए जाने को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने और सभी संबंधित पक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में 28 लैम्प्स के अध्यक्ष एवं सचिव, 5 राइस मिल के प्रतिनिधि, आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी व ऑपरेटर तथा लैम्प्स के प्रतिनियुक्ति पर्यवेक्षक के रूप में पंचायत सचिव एवं जन सेवक उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी ने राज्य सरकार के संकल्प का उल्लेख करते हुए बताया कि इस वर्ष सरकार 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद करेगी। किसानों को धान बेचने के 48 घंटे के भीतर पूरी राशि का भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि धान क्रय की प्रक्रिया को लेकर सभी संबंधितों को हैंड-ऑन ट्रेनिंग भी दी गई है। डीएसओ ने जिले के किसानों से अपील की कि वे बिचौलियों के झांसे में न आएं और सीधे अपने नजदीकी धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर धान बेचें, ताकि उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य का पूरा लाभ मिल सके। बैठक में जानकारी दी गई कि सभी किसानों से 4जी ई-पॉस मशीन के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन कर धान की खरीद की जाएगी। साथ ही आज की बैठक में उपस्थित सभी लोगों को धान क्रय से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण भी दिया गया। बैठक में जिला पूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी के साथ आपूर्ति विभाग के प्रधान लिपिक राजाराम हंसदा, सहायक लिपिक देवाशीश सिंह, ऑपरेटर गौतम कुमार, प्रतिनियुक्ति पर्यवेक्षक जन सेवक, 28 लैम्प्स के अध्यक्ष-सचिव, फैक्स के अध्यक्ष तथा 5 राइस मिलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
