जामताड़ा में साइबर सुरक्षा की बड़ी मुहिम 72 विद्यालयों में चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम, अधिकारी करेंगे पर्यवेक्षण

Advertisements

जामताड़ा में साइबर सुरक्षा की बड़ी मुहिम

72 विद्यालयों में चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम, अधिकारी करेंगे पर्यवेक्षण

डीजे न्यूज, जामताड़ा : डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से विद्यार्थियों को बचाने और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के प्रति जागरूक करने के लिए जामताड़ा जिला प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है। जिले के 72 उच्च विद्यालयों में गठित साइबर सुरक्षा क्लबों के अंतर्गत आगामी 01 अगस्त से 23 अगस्त तक विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण जिले के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं करेंगे।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद (भा.प्र.से.) ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी नामित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने संबद्ध विद्यालयों में समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रमों का निरीक्षण और संचालन सुनिश्चित करें।

साइबर सुरक्षा क्लब की पृष्ठभूमि

16 जुलाई को उपायुक्त के हाथों साइबर सुरक्षा क्लब का औपचारिक उद्घाटन किया गया था। इस अवसर पर सीडैक पटना द्वारा क्लब के नोडल अधिकारियों को साइबर फ्रॉड से बचाव और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं।

इस अभियान का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों को साइबर ठगी के तरीकों, उनसे बचाव के उपाय, सोशल मीडिया पर सुरक्षित व्यवहार, मजबूत पासवर्ड प्रबंधन, और ऑनलाइन लेनदेन में सावधानी जैसे विषयों पर प्रशिक्षित करना है।

तिथिवार कार्यक्रम की रूपरेखा

01 अगस्त (जामताड़ा प्रखंड) – जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जेबीसी प्लस 2 स्कूल, गर्ल्स सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, केजीबीवी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, राजकीयकृत अपग्रेड प्लस टू स्कूल तरनी, बोधबांध, चालना, गोपालपुर, श्यामपुर, सोनवाद, तालबेरिया, मेझिया, शहरडाल, मिहिजाम, बेवा, केलाही, कित्तजोर, कुशवेदिया, मिहिजाम सहित 20 विद्यालयों में कार्यक्रम।

05 अगस्त (करमाटांड़ प्रखंड) – झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय, पाताजोरी, गुलाब राय गुटगुटिया प्लस 2 हाई स्कूल, कदरूडीह, कालाझरिया, शिकारपोसनी, बेसिक रामपुर में कार्यक्रम।

07 अगस्त (नारायणपुर प्रखंड) – केजीबीवी नारायणपुर, चैनपुर, चैनपुरबोर्ड, नारायणपुर प्लस 2 हाई स्कूल, मुरलीपहाड़ी, पबिया, गोकुला, सबनपुर और बांकुडीह।

12 अगस्त (नाला प्रखंड) – केजीबीवी नाला, गेरिया, मोहनपुर, कालीपहाड़ी, नाला प्लस 2 हाई स्कूल, देबजोर, अफजलपुर, कृष्णपुर, पंजुनिया, सुंदरपुर।

19 अगस्त (कुंडहित प्रखंड) – केजीबीवी कुंडहित, सुदृक्षीपुर, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कुंडहित, बाग़डेहरी, नगरी, अम्बा, खजुरी, सिंहवाहिनी, बाबूपुर, इंद्रपहाड़ी, नातुलतला, पुतुलबोना, तिलाबाद, अकना।

23 अगस्त (फतेहपुर प्रखंड) – चापुड़िया, पालाजोरी, जेएबीवी फतेहपुर, बिन्दापत्थर, फतेहपुर, धसनिया, बामनडीहा, मझलाडीह, खैरबनी, तालपोखरिया।

अधिकारियों की जिम्मेदारी

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी नामित अधिकारी अपने-अपने विद्यालयों में निर्धारित तिथि को उपस्थित रहेंगे और कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top