
जामताड़ा में ओल्ड पेंशन योजना का भौतिक सत्यापन शुरू, लंबी कतारों में खड़े दिखे बुजुर्ग लाभार्थी
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा प्रखंड में इंदिरा गांधी ओल्ड पेंशन योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कार्य तेज़ी से जारी है। सत्यापन शुरू होते ही बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिला-पुरुष प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचने लगे हैं, जिससे कार्यालय परिसर में काफी भीड़ देखी जा रही है।
जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत प्रखंड सह अंचल कार्यालय में इंदिरा गांधी ओल्ड पेंशन योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कार्य जोर-शोर से जारी है। सोमवार को जैसे ही सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई, बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिला एवं पुरुष लाभार्थी कार्यालय पहुंचे। सुबह से ही उमस भरे मौसम में बुजुर्ग लाभार्थी लंबी कतारों में खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार करते नजर आए। अंचल कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि पेंशन लाभ को निरंतर जारी रखने के लिए भौतिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। इस प्रक्रिया के तहत लाभार्थियों की जीवित उपस्थिति दर्ज की जा रही है और उनके पहचान पत्र सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। प्रशासन का लक्ष्य है कि यह कार्य 30 जुलाई तक पूरा कर लिया जाए। कई बुजुर्ग लाभार्थियों ने बताया कि वे दूर-दराज़ से आए हैं और लंबी कतार में खड़े होना उनके लिए कठिन हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से बैठने और पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग की है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि लाभार्थियों की संख्या काफी अधिक है, जिससे व्यवस्था में थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन सभी का सत्यापन समय पर पूरा करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। इंदिरा गांधी ओल्ड पेंशन योजना का उद्देश्य गरीब, असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जामताड़ा प्रखंड में इस योजना से जुड़े हजारों लाभार्थी पंजीकृत हैं। प्रशासन की यह पहल यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि केवल वास्तविक और पात्र व्यक्तियों को ही पेंशन का लाभ मिल सके।