जामताड़ा में नशामुक्ति जागरूकता रथ रवाना, उपायुक्त रवि आनंद ने दिखाई हरी झंडी

Advertisements

जामताड़ा में नशामुक्ति जागरूकता रथ रवाना, उपायुक्त रवि आनंद ने दिखाई हरी झंडी

डीजे न्यूज, जामताड़ा : नशामुक्ति अभियान को मजबूत बनाने और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रथ को आगे बढ़ाया।

कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ सहित कई अधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे। उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि नशा छोड़ने से ही समाज स्वस्थ और सुरक्षित बन सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि नशे के दुष्प्रभावों को समझें, खुद दूर रहें और दूसरों को भी बचाएं। जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से भेजा गया यह जागरूकता रथ अब जिले के अलग-अलग इलाकों में घूमकर लोगों को नशे के नुकसान के बारे में जानकारी देगा और नशीले पदार्थों से होने वाले खतरे के प्रति जागरूक करेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top