जामताड़ा में मतदान केंद्रों की जियो-फेंसिंग और नजरी नक्शा तैयारियों की समीक्षा 

Advertisements

जामताड़ा में मतदान केंद्रों की जियो-फेंसिंग और नजरी नक्शा तैयारियों की समीक्षा

उपायुक्त रवि आनंद ने दिए पारदर्शिता और समयबद्धता के निर्देश

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर मतदान केंद्रों के जियो-फेंसिंग और नजरी नक्शा निर्माण की प्रगति की समीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित थे। उपायुक्त ने बताया कि आगामी 28 जुलाई को मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड, रांची में इस कार्य की समीक्षा होनी है। इसके लिए मतदान केंद्रों के नजरी नक्शों की हार्ड व स्कैन कॉपी, टर्निंग पॉइंट्स के को-ऑर्डिनेट्स, और संभावित नए मतदान केंद्रों का विस्तृत विवरण समय पर उपलब्ध कराना अनिवार्य है।

उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन से जुड़ा कार्य अत्यंत संवेदनशील और जिम्मेदारी भरा है। सभी अधिकारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए पारदर्शिता के साथ समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करें। बैठक में अपर समाहर्ता पूनम कच्छप एवं अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने सभी उपस्थित अधिकारियों को तकनीकी और प्रक्रियागत बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी एवं उनके शंकाओं का समाधान किया। इस बैठक में बीएलओ सुपरवाइजर, अंचल अधिकारी, एवं संबंधित पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top