जामताड़ा में कमीशन बकाया और नई मशीन की मांग को लेकर डीलरों का धरना

Advertisements

जामताड़ा में कमीशन बकाया और नई मशीन की मांग को लेकर डीलरों का धरना

जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन, कहा–नौ माह का बकाया नहीं, संकट गहराया

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा के बैनर तले सोमवार को डीलरों ने अपनी लंबित समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पोटोदिया धर्मशाला, दुमका रोड से बाइक रैली निकाल कर की गई। रैली कोर्ट रोड होते हुए माननीय खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी के आवास पहुँची, जहाँ मंत्री जी के अनुपस्थित रहने पर उनका मांग पत्र प्रतिनिधि को सौंपा गया। इसके बाद जुलूस जामताड़ा बाजार होते हुए कम्नाइन बिल्डिंग उपायुक्त कार्यालय समीप शिशु बगान पहुँचा, जहाँ सभा और धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।

डीलरों ने कहा कि दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 तक नौ माह का कमीशन और ग्रीन कार्ड का 22 माह का बकाया अब तक नहीं मिला है। कमीशन ही उनकी आय का एकमात्र साधन है, जिसके अभाव में परिवार का भरण-पोषण, बच्चों की पढ़ाई, माता-पिता की दवा और दुकान संचालन ठप पड़ गया है। साथ ही वर्ष 2024 में मिली 2G पॉश मशीनें अब जर्जर हो चुकी हैं। मंत्री द्वारा 15 फरवरी 2025 तक 5जी मशीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक नई मशीनें नहीं मिली हैं।

सभा में यह भी कहा गया कि वर्तमान स्मार्ट पीडीएस मशीन में NFSA और JSFSS के लिए अलग-अलग लॉगिन करना पड़ता है, जिससे वितरण कार्य धीमा हो जाता है और विक्रेताओं व उपभोक्ताओं के बीच तनाव की स्थिति बनती है। डीलरों ने मांग की कि दोनों योजनाओं का वितरण एक ही लॉगिन से सुनिश्चित किया जाए। धरना-सभा को जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया समेत कई पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। अंत में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया। सभा में जिला कमेटी के पदाधिकारी, सभी प्रखंड अध्यक्ष-सचिव, महिला एसएचजी सदस्य और सैकड़ों डीलर शामिल हुए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top