

जामताड़ा में जनता दरबार : डीसी ने 135 फरियादियों की सुनीं समस्याएं, अधिकांश का ऑन स्पॉट समाधान
डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। कुल 135 लोगों की समस्याएं सुनी गईं, जिनमें से अधिकतर का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
जनता दरबार में मईया सम्मान योजना, आवास, राशन कार्ड सुधार, भू-अर्जन मुआवजा, पेंशन, अतिक्रमण, बिजली, सोलर लाइट, सड़क निर्माण, प्रधानी बहाली और अन्य विषयों पर शिकायतें आईं। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को 48 घंटे के भीतर कार्रवाई प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। इस दौरान 5-6 महीने से पेंशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचीं एक बुजुर्ग माताजी की समस्या का तुरंत निपटारा हुआ। जांच में उनके बैंक खाते में ₹3000 की राशि भेजी जा चुकी थी, जिसे जानकर उनकी खुशी देखने लायक थी। इसी तरह, मां के निधन और पिता के साथ नहीं रहने की मजबूरी में गुहार लगाने पहुंचीं दो बच्चियों की समस्या पर भी उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई की। उन्हें आवास की लंबित किस्त दिलाने का आश्वासन देते हुए स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया ताकि उन्हें जीवनयापन में कठिनाई न हो। इसके अलावा जलजमाव, भूमि विवाद, अतिक्रमण, सड़क बंद करने, आवास निर्माण में दबंगों द्वारा बाधा, मुआवजा भुगतान की देरी जैसे मामलों में भी तत्काल या आवश्यक जांचोपरांत समाधान के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से 1 बजे तक उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें आम लोग अपनी समस्याएं सीधे उपायुक्त के समक्ष रख सकते हैं।
