





जामताड़ा में झारखंड स्थापना दिवस की तैयारियां शुरू

उपायुक्त रवि आनंद ने अधिकारियों संग की अहम बैठक
11 से 15 नवंबर तक स्थापना दिवस समारोह, 18 नवंबर से ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ अभियान
डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 2025 और “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री रवि आनंद (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त ने दोनों आयोजनों को सफल और भव्य बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर “झारखंड@25” थीम पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। समारोह की शुरुआत 11 नवंबर से होगी और 14 नवंबर तक जिले भर में विविध आयोजन होंगे।
11 नवंबर को “रन फॉर झारखंड” और एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी।
12 नवंबर को स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम,
13 नवंबर को जिले के पर्यटन स्थलों पर साइकिल रैली,
14 नवंबर को लाधना डैम में बोट फेस्टिवल का आयोजन होगा।
इसी दौरान स्कूल-कॉलेजों में पेंटिंग, निबंध, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिताएं भी होंगी। प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
उपायुक्त रवि आनंद ने बताया कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पूरे उत्साह और सम्मान के साथ मनाई जाएगी। इसके अलावा, 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिले में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” अभियान भी चलेगा। उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान पंचायतों और गांवों में कैंप लगाकर लोगों को आय, जाति, आवासीय और अन्य प्रमाण पत्र प्राथमिकता से उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
