जामताड़ा में एकल अभियान का सामूहिक रक्षाबंधन, बहनों ने दी संस्कृति संरक्षण की सीख

Advertisements

जामताड़ा में एकल अभियान का सामूहिक रक्षाबंधन, बहनों ने दी संस्कृति संरक्षण की सीख

डीजे न्यूज, जामताड़ा : भारतीय संस्कृति और परंपराओं की खुशबू से महकते एक अद्वितीय आयोजन में, एकल अभियान के तत्वावधान में रविवार को सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित हुआ। अध्यक्षता नंदलाल सोरेन ने की। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीण आदिवासी बहनों ने संगठन में कार्यरत सभी भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत किया और देश व समाज हित में सभ्यता और संस्कृति की रक्षा का संदेश दिया।

भाइयों ने लिया बहनों की सुरक्षा और संस्कृति रक्षा का संकल्प

रक्षा सूत्र बांधते समय बहनों ने भाइयों से देश और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने तथा संस्कृति की रक्षा करने का आह्वान किया। भाइयों ने भी प्रण लिया कि किसी भी परिस्थिति में वे बहनों, समाज और देश की गरिमा की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।

सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल

कार्यक्रम में नंदलाल सोरेन, संजय परशुरामका, रमेश, राजीव कुमार, अनूप राय, दिनेश हलुआई, राजेंद्र राउत, कुणाल साव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने इस पहल को सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल बताया। आयोजकों ने कहा कि रक्षाबंधन केवल परिवारों का त्योहार नहीं, बल्कि पूरे समाज को जोड़ने का माध्यम है और इसकी सामूहिकता हमारी सांस्कृतिक शक्ति को और मजबूत करती है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top