

जामताड़ा में डाक कर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे
डीजे न्यूज, जामताड़ा : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में चल रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आज जामताड़ा अनुमंडल के डाक विभाग ने एक ऐतिहासिक और भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा जामताड़ा एमडीजी के उप डाकपाल संजय कुमार दास की अध्यक्षता में निकाली गई, जिसमें क्षेत्र के सभी डाक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यात्रा में आशीष चक्रवर्ती, रामप्रसाद पाल, धनंजय मंडल, विवेकानंद बास्की, विनय कुमार यादव समेत कई डाक कर्मी राष्ट्रीय ध्वज के साथ कदम से कदम मिलाते हुए शामिल हुए। हाथों में लहराते तिरंगे और गूंजते देशभक्ति के नारों ने पूरे नगर का माहौल देशप्रेम से सराबोर कर दिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुंचाना था। स्वतंत्रता दिवस से पहले ही इस यात्रा ने लोगों में जोश और उल्लास की नई लहर पैदा कर दी। रास्ते भर स्थानीय नागरिकों ने भी यात्रा का स्वागत किया। कई स्थानों पर लोग तिरंगे को सलाम करने और यात्रा में शामिल होने के लिए आगे आए। यात्रा के दौरान वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारे स्वाभिमान, त्याग और बलिदान का प्रतीक है। समापन के अवसर पर उप डाकपाल संजय कुमार दास ने सभी से अपील की कि 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराकर देश की एकता और अखंडता के संदेश को मजबूत करें।

