
जामताड़ा में छात्रों को मिली साइकिल, ‘आयुष्मान का पहिया’ से खिले चेहरे
डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित ‘आयुष्मान का पहिया’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जामताड़ा प्रखंड में साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख लुखीमुनी सोरेन, चंद्रदीपा पंचायत के मुखिया देविशन हाँसदा और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख लुखीमुनी सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। साइकिल मिलने से बच्चों को विद्यालय आने-जाने में आसानी होगी और वे अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को साइकिल प्रदान की जा रही है, जिससे उनकी उपस्थिति में सुधार होगा और पढ़ाई के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ेगी।
छात्रों में खुशी की लहर
साइकिल पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब विद्यालय जाने में समय और ऊर्जा की बचत होगी, जिससे वे अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम छात्रों के भविष्य को संवारने में मील का पत्थर साबित होगा।