जामताड़ा में बहला फुसलाकर युवती को भगाने का मामला गरमाया, भाजपा ने लव जिहाद बता की कार्रवाई की मांग

Advertisements

जामताड़ा में बहला फुसलाकर युवती को भगाने का मामला गरमाया, भाजपा ने लव जिहाद बता की कार्रवाई की मांग
डीजे न्यूज, जामताड़ा : नारायणपुर प्रखंड के नैनामारनी गांव से 24 जून को एक हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला गरमा गया है। भाजपा ने इसे लव जिहाद करार देकर आरोपित युवक नसीम अंसारी को गिरफ्तार करने एवं युवती को बरामद करने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया है।
पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध में नारायणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित परिवार ने भाजपा जामताड़ा जिला अध्यक्ष सुमित शरण से मुलाकात कर अपनी पीड़ा साझा की।
परिजनों की आपबीती सुनने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण और भाजपा नेता महेंद्र मंडल पीड़ित परिवार को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे, लेकिन एसपी के अवकाश पर रहने के कारण मामला एसडीपीओ को सौंपा गया। जहां पीड़ितों ने अपनी आपबीती सुनाई। एसडीपीओ ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पूरे मामले पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार आई है, तब से राज्य में लव जिहाद की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जामताड़ा जिला भी इससे अछूता नहीं है। यह दूसरी बार है जब नारायणपुर क्षेत्र से हिंदू युवती को मुस्लिम युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगाया गया है। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता बेहद चिंता का विषय है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ऐसे संवेदनशील मामलों पर चुप्पी साधे रहते हैं। सुमित शरण ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा समय पर कार्रवाई नहीं की गई और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला, तो भाजपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। भाजपा नेता महेंद्र मंडल ने भी प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि नारायणपुर और आस-पास के इलाकों में बार-बार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस केवल मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा, “पिछले सप्ताह उदलबनी में परीक्षा देने गई एक और हिंदू युवती को भी भगाने का मामला सामने आया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार थाने के चक्कर लगाते-लगाते बेबस और लाचार हो गया है। ”भाजपा नेताओं ने प्रशासन से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप कर पीड़िता को बरामद करने और दोषी युवक पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पीड़िता को न्याय नहीं मिला, तो भाजपा जन आंदोलन शुरू करेगी और इस तरह की घटनाओं के खिलाफ राज्यव्यापी आवाज बुलंद करेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top