जामताड़ा में भाजपा ने डीसी को ज्ञापन देकर कहा-पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकालें

Advertisements

जामताड़ा में भाजपा ने डीसी को ज्ञापन देकर कहा-पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकालें

 स्पेशल फोर्स टास्क का गठन कर क्षेत्र में जो पाकिस्तानी घुसपैठियों को चिन्हित करके देश से बाहर निकाला जाए : माधव चंद्र महतो 

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा में भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को उपायुक्त कुमुद सहाय को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें जिले में बसे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकालने की मांग की गई है। यह ज्ञापन पहलगाम घटना के मद्देनजर सौंपा गया है, जिसमें 26 निर्दोषों की नृशंस हत्या कर दी गई थी।

इस मौके पर भाजपा नेता माधव चंद्र महतो ने कहा कि पिछले दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना ने पूरे देश को मर्माहित किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रदत्त शक्तियों के जो संवैधानिक अधिकार हैं, उसी के तहत भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में एक मिशन के तहत सभी उपायुक्त को ज्ञापन सौंप रही है। महतो ने मांग की कि उपायुक्त के माध्यम से एक स्पेशल फोर्स टास्क का गठन कर क्षेत्र में जो पाकिस्तानी घुसपैठिया है, उसको चिन्हित करके देश के बाहर निकालने का काम किया जाए।

जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि पिछले दिनों पहलगाम में जिस तरह से पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारे हिंदू सैलानियों को नाम और धर्म पूछकर हत्या की, उससे यह साफ हो जाता है कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान कभी सुधर नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि इस बार जब आतंकी हमला हुआ तो भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को एक समय सीमा तक भारत छोड़कर बाहर निकालने का फैसला किया था, लेकिन उसके बाद देश में अजब गजब घटना सामने आने लगा जब पता चला कि बहुत सारे भारतीय मुसलमान पाकिस्तानी लड़कियों से शादी कर लिया है और उनको बिना नागरिकता के भारत में बसाए रखा है, जो खाते भारत का है लेकिन गुणगान पाकिस्तान का करते हैं। यह हमारे देश के लिए घातक है।

अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मौलाना अब्दुल रकीब ने कहा कि पिछले दिनों पहलगाम में हमारे बेगुनाह लोगों की जो हत्याएं की गई थीं, वह पाकिस्तान का कायराना हरकत को उजागर करता है। इस हमले के जितना भी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि पाकिस्तान को जबरदस्त सबक सिखाएं और जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर है, वह भारत में पूरी तरह से अपने हिस्सा में विलय करें।

ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल थे

ज्ञापन सौंपने वालों में किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल, ज़िला महामंत्री दिलीप हेमब्रम, ज़िला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल, सुनील हांसदा, दुबराज मंडल, महेंद्र मंडल, राजेंद्र राउत, किरण बेसरा, ठाकुरमनी सिंह, सूखेन्द्र टुडू, मनोज गोस्वामी, अबीता हांसदा, प्रदीप राउत, अंजनी तिवारी, सुबल सिंह, प्रवीण मिश्रा, द्वारिका सिंह, नरेश बर्मन, लोकेश महतो, सुभम साव, अमित भैया आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top