जामताड़ा में अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान, अजय व चलना नदी घाट से पांच वाहन जब्त डीसी के निर्देश पर माइनिंग विभाग ने चलाया सघन छापामारी अभियान

Advertisements

जामताड़ा में अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान, अजय व चलना नदी घाट से पांच वाहन जब्त

डीसी के निर्देश पर माइनिंग विभाग ने चलाया सघन छापामारी अभियान

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को उपायुक्त रवि आनंद के निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने जामताड़ा थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थित अजय नदी घाट पर छापामारी की।

इस कार्रवाई में अवैध रूप से बालू लोड कर रहे तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए। इसके उपरांत टीम ने चलना नदी घाट में भी छापेमारी की, जहां से एक ट्रैक्टर और एक 407 वाहन को अवैध बालू परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

सभी जब्त वाहनों को जामताड़ा थाना को सुपुर्द कर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

डीसी के निर्देश : अवैध खनन पर सख्त हो कार्रवाई

उपायुक्त रवि आनंद ने खनन विभाग को निर्देशित किया है कि अवैध खनन की किसी भी सूचना पर त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि इस दिशा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

माइनिंग इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने जानकारी दी कि एनजीटी के निर्देशों के तहत नदियों से किसी भी हाल में बालू का अवैध उठाव नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति या वाहन अवैध रूप से बालू उठाते हुए पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिदिन चलेगा छापामारी अभियान

खनन निरीक्षक ने यह भी बताया कि अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन छापामारी अभियान चलाया जाएगा। इस दिशा में जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top