जामताड़ा में आउटडोर स्टेडियम में ट्रैक निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का डीसी ने दिया निर्देश

Advertisements

जामताड़ा में आउटडोर स्टेडियम में ट्रैक निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का डीसी ने दिया निर्देश 

डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में पर्यटन एवं खेल से संबंधित समीक्षा बैठक मंगलवार को हुई। इस अवसर पर उपायुक्त ने आउटडोर स्टेडियम में 400 मीटर ट्रैक निर्माण को लेकर जामताड़ा सीओ से स्टेडियम के समीप दो एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्काउस कोर्ट (स्टेडियम) के लिए भी जमीन उपलब्ध कराने काे कहा। वहीं स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ओपन जिम एवं रोबो आर्म के अधिष्ठापन के लिए विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई को निर्देश दिया। साथ ही स्विमिंग पूल के निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार करवाने काे कहा। इसके अलावा पर्यटन की समीक्षा कर जिला अंतर्गत सभी प्रकार के एकोमोडेशन यूनिट (होटल आदि) को झारखंड टूरिस्ट ट्रेड रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर निबंधन करवाने का निर्देश दिया। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाधना डैम में बोट फेस्टिवल करवाने, पर्वत विहार पार्क के रंग रोगन एवं सुदृढ़ संचालन करने को कहा. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, जिला खेल समन्वय सुशील कुमार, जिला पर्यटक विशेषज्ञ सूरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top