जामताड़ा में 102 आदि सेवा केंद्रों का शुभारंभ, दो दिन में और 306 केंद्र खुलेंगे 

Advertisements

जामताड़ा में 102 आदि सेवा केंद्रों का शुभारंभ, दो दिन में और 306 केंद्र खुलेंगे 

 102 गांवों में आदि कर्मयोगी अभियान रिस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत विलेज लेवल वर्कशॉप का आयोजन

डीजे न्यूज, जामताड़ा : आदि कर्मयोगी अभियान रिस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत जिले के लोहारंगी एवं जगन्नाथपुर ग्राम में कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि सुश्री सुचिस्मिता सेनगुप्ता, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज एवं अन्य ने किया।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि सुश्री सुचिस्मिता सेनगुप्ता ने कहा कि अभियान जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका एवं सामाजिक विकास जैसे विभिन्न आयामों पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी से अभियान के तहत प्रोपर विलेज प्लान बनाने एवं अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। परियोजना निदेशक जुगनू मिंज ने बताया कि आज अभियान के तहत विभिन्न प्रखंडों के कुल 102 गांवों में विलेज लेवल वर्कशॉप का आयोजन किया गया एवं आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया साथ ही आने वाले 2 दिनों में सभी 408 चिन्हित गांवों में कार्यशाला एवं आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ कर लिया जाएगा।

उपायुक्त से मिलकर अभियान को लेकर किया विस्तृत चर्चा

वहीं जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि सुश्री सुचिस्मिता सेनगुप्ता ने उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त रवि आनंद से मिली, उपायुक्त ने बुके देकर उनका स्वागत किया एवं अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा किया।

इस मौके पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड एवं विलेज लेवल स मास्टर ट्रेनर एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top