
जामताड़ा लिटिल चैंप फुटबॉल : बालिका में फतेहपुर, बालक में कुंडहित विजेता
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में करेंगी जिले का प्रतिनिधित्व
डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखंड शिक्षा परियोजना, जामताड़ा के तत्वावधान में सोमवार को जिलास्तरीय लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आउटडोर स्टेडियम, जामताड़ा में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के सभी छह प्रखंडों से कक्षा 3 से 5 के 12 वर्ष तक के बालक व बालिका वर्ग की टीमों ने भाग लिया।
बालिका वर्ग में फतेहपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में कुंडहित को दो गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया।
वहीं बालक वर्ग के फाइनल में कुंडहित ने फतेहपुर को एक गोल से हराकर जीत दर्ज की।
इस प्रकार बालिका वर्ग में फतेहपुर और बालक वर्ग में कुंडहित की टीमें विजेता बनीं और अब ये टीमें राज्यस्तरीय लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता में जामताड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विकेश कुणाल प्रजापति ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा,
“इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूली बच्चों में फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़ाना है। शिक्षा विभाग खेल के लिए हर संभव सहयोग देगा। आप खेल और अनुशासन पर ध्यान दें, राज्य स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करें।”
प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर से चयनित टीमों ने भाग लिया। मौके पर एडीपीओ मनोज कुमार, खेल शिक्षक हृदयानंद कुमार, इम्तियाज अंसारी, जितेंद्र कुमार, ज्ञान कुमार, अमरेंद्र कुमार, नंदन कुमार, नवीन कुमार और मार्कोस समेत कई शिक्षक व अधिकारी मौजूद रहे।