
जामताड़ा कॉलेज में 250 पौधे वितरित, युवाओं को दी गई सरकारी योजनाओं और वित्तीय साक्षरता की जानकारी
सरकारी योजनाओं पर कार्यशाला और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
डीजे न्यूज, जामताड़ा : मेरा युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) की पहल पर जामताड़ा महाविद्यालय में बुधवार को दो महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों “प्रमुख सरकारी योजनाओं पर कार्यशाला” एवं “एक पेड़ माँ के नाम” पौधारोपण एवं वितरण अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएसएस, एनसीसी और युवा मंडल से जुड़े 150 से अधिक युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की।
अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार ने की, जबकि जिला युवा अधिकारी श्री रवि कुमार मिश्रा मुख्य संयोजक के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की नोडल पदाधिकारी डॉ. काकोली गोराय, जिला उद्योग केंद्र से प्रबंधक प्रह्लाद कुमार, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के प्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा, उदय कुमार सिंह और सुधीर कुमार झा सहित कई गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे।
युवाओं को दी गई योजनाओं और साक्षरता से जुड़ी जानकारी
कार्यशाला के दौरान प्रह्लाद कुमार ने युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) और पीएम-एफएमई योजना (PM-FME) जैसे रोजगारोन्मुख सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
वहीं, प्रशांत कुमार मिश्रा ने साइबर क्राइम से सुरक्षा, डिजिटल बैंकिंग, तथा वित्तीय साक्षरता के विविध पहलुओं को युवाओं के समक्ष रखा। प्रतिभागियों को इन विषयों पर आधारित पंपलेट एवं बुकलेट भी वितरित किए गए।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण
कार्यक्रम के दूसरे चरण में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत 250 पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया और कॉलेज परिसर में 5 पौधे प्रतीकात्मक रूप से रोपे गए। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक और उत्तरदायी बनाना रहा।
युवाओं से अपील: बनें समाज के सूचना वाहक
इस मौके पर जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे कार्यशाला में प्राप्त जानकारी को समाज के अन्य वर्गों तक पहुंचाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने की भी प्रेरणा दी।
प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार ने ‘मेरा युवा भारत’ की इस पहल की सराहना की और कहा कि जामताड़ा महाविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर इस प्रकार के जनोपयोगी कार्यक्रम अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन का अनुरोध भी किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संचालन में संदीप, मिथुन, अंजली सहित अन्य युवाओं की अहम भूमिका रही।
धन्यवाद ज्ञापन उदय कुमार सिंह द्वारा किया गया।