

जामताड़ा की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर जेएलकेएम ने जताई चिंता, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा जिले में लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जेएलकेएम की जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष मंतोष कुमार महतो के नेतृत्व में उपायुक्त रवि आनंद को एक ज्ञापन सौंपा। टीम ने राज्य सरकार से स्वास्थ्य व्यवस्था में त्वरित सुधार की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी कि अगर अविलंब ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन होगा।

- ज्ञापन के माध्यम से जेएलकेएम ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से यह मांग की है कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की दिशा में शीघ्र कार्रवाई की जाए। पार्टी ने आरोप लगाया कि जिले में स्वास्थ्य ढांचा पूरी तरह चरमरा गया है और आम लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टीम ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के बाद घायलों को समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलती, जिससे कई बार मरीजों की जान चली जाती है। उपस्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की भारी कमी है। सदर अस्पताल में 70% दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं, जिससे मरीजों को महंगे दामों में बाहर से दवा लेनी पड़ती है। अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है, जिससे गंभीर मरीजों को मजबूरी में धनबाद या आसनसोल रेफर करना पड़ता है।
जेएलकेएम ने साफ कहा कि यदि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो संगठन उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी खुद जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, इसके बावजूद उनके ही क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान उपस्थित नेता
मंतोष कुमार महतो – जिला अध्यक्ष
शांतिमय रुज – जिला कोषाध्यक्ष
सरोज यादव – जिला सह सचिव
अष्टम महतो
बृजेश राउत – जिला सचिव
सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
