
जामताड़ा के वरिष्ठ अधिवक्ता मुमताज अंसारी नहीं रहे, अधिवक्ता संघ ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा जिला अधिवक्ता संघ ने वरिष्ठ अधिवक्ता मुमताज अंसारी के असामयिक निधन पर सोमवार को एक आपातकालीन बैठक आयोजित कर गहरा शोक व्यक्त किया। इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और शोकसंतप्त परिवार के लिए प्रार्थना की गई।
जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता मुमताज अंसारी का रविवार को आसनसोल स्थित एक अस्पताल में असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही कानूनी बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ की ओर से एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें अधिवक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हमने एक विद्वान और अनुभवी अधिवक्ता को खो दिया है। उनका जाना अधिवक्ता समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बताया कि मुमताज अंसारी का जन्म वर्ष 1967 में हुआ था और वे 2003 से वकालत के पेशे में सक्रिय थे। शांत और सरल स्वभाव के मुमताज अंसारी शनिवार को भी कोर्ट में अपनी ड्यूटी निभाने आए थे।
वे अपने पीछे एक पुत्र और चार पुत्रियों का परिवार छोड़ गए हैं। शोकसभा में अधिवक्ता संघ के सचिव अरविंद सरकार, उमेश भैया, निमाई राय, सौमित्र सरकार, अभिजीत बॉस, दिलीप गण, संजय बर्मन, सतीनाथ मंडल, सुखदेव राणा, भागवत सिंह, समीर नाथ झा, मोहम्मद सुफियान, सुभोजित मुखर्जी, अनवर अंसारी, शमशुल हुदा, अनाउल अंसारी, नंदन कुमार सिन्हा, उज्जवल कविराज, सुरेश प्रसाद सिंह, जसीमुद्दीन खान, रेवती पदों सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे। सभी ने दुख की इस घड़ी में दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को साहस प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।