
जामताड़ा के रतनोडीह सीएसपी लूट कांड का खुलासा
दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार व नगदी बरामद
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस ने 28 जुलाई को ग्राम रतनोडीह स्थित सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से लूट में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल और नगदी बरामद की है। मामले की जानकारी गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी राजकुमार मेहता ने दी।
एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि 28 जुलाई को अज्ञात अपराधियों ने रतनोडीह ग्राम स्थित सीएसपी में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में वादी बिनोद यादव के आवेदन पर करमाटांड़ थाना में कांड संख्या 71/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों का पता लगाया गया। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि घटना में संलिप्त दो अपराधी ग्राम कठबरारी के पास के मैदान में मौजूद हैं और भागने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना सत्यापन के लिए छापामारी दल का गठन किया गया। दल के पहुंचते ही दोनों संदिग्ध पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान अजमुल अंसारी (पिता- तसलीम अंसारी, निवासी सुब्दीडीह, थाना करमाटांड़) और बिनोद रवानी (पिता- सुखदेव रवानी, निवासी मानपुर, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा) के रूप में की। उनकी निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, अपाचे मोटरसाइकिल और 7,000 रुपये नगद बरामद किए गए।
एसपी मेहता ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में घटना में शामिल अन्य अपराधियों के नामों का भी खुलासा हुआ है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। छापामारी दल में थाना प्रभारी अभय कुमार, एसआई नितीश कुमार, एएसआई नाजिम खां, रघुवंश सिंह, हवलदार चुनकुलाल हेम्ब्रम, आरक्षी संतोष दास, जयदेव महतो, प्रेमसुख टोप्पो और बशीर सेख शामिल थे। मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, सर्किल इंस्पेक्टर रविंद्रनाथ यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि जामताड़ा जिला में अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।