Advertisements




जामताड़ा के पोसोई और मिहिजाम में वाहन जांच अभियान
डीजे न्यूज, जामताड़ा :
जामताड़ा में सड़क सुरक्षा माह के सातवें दिन जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में पोसोई मोड़ एवं मिहिजाम में सघन वाहन जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी वाहनों में ओवरलोडिंग, दोपहिया वाहनों में ट्रिपल लोडिंग तथा चारपहिया वाहनों में यातायात नियमों के उल्लंघन पर जांच की गई और वाहन चालकों की काउंसिलिंग की गई।
वाहनों पर “सेफ ड्राइव, सेव लाइफ” स्टिकर लगाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। वाहन चालकों को ओवरलोडिंग और ट्रिपल लोडिंग के खतरों के बारे में जागरूक किया गया और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
इस मौके पर मोटरयान निरीक्षक बरकत अंसारी, सड़क सुरक्षा की टीम के तौसीफ जलीली, सतीश कुमार सिंह, माज आलम, विमलेश कुमार एवं अन्य मौजूद रहे।




