जामताड़ा के करमाटांड़ में दीपावली में सजावट के दौरान छत से गिरकर बीएसएफ जवान की मौत 

Advertisements

जामताड़ा के करमाटांड़ में दीपावली में सजावट के दौरान छत से गिरकर बीएसएफ जवान की मौत 

पोस्टमार्टम के बाद दी गई अंतिम सलामी

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के फोफनाद तेलियाडीह गांव के निवासी बीएसएफ हेडक्वार्टर आइजोल में कार्यरत जवान राणा प्रताप सिंह का सोमवार को छत से गिर जाने के कारण मौत हो गई। इससे पूरे गांव में मातम सा छा गया।

लोगों ने बताया कि रामप्रताप सिंह बहुत ही मिलनसार लड़का था। वह दशहरा के अवकाश में घर आया था। इसी दौरान सोमवार को दीपावली में घर के सजावट को लेकर लाइट लगाने के क्रम में छत से मुंह के भार गिरा। उसे आनन फानन में धनबाद के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे गांव के साथ क्षेत्र में मातम छा गया। इधर थाना के एसआई अनुज कुमार के द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजा। इसके बाद शव को मंगलवार उनके पैतृक आवास में अंतिम विदाई दी गई। बसा बटालियन के जवानों ने सद्भावना के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी। राणा प्रताप सिंह का पांच साल का बेटा भी है। उनके मासूम बेटे और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार में विपदा की पहाड़ टूट पड़ी है। करमाटांड़ से सटे गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड में भी बीएसएफ जवान की मौत की सूचना से मातम का माहौल रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top