
जामताड़ा के गांधी मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, 15 प्लाटून करेंगे परेड में शिरकत
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक, दिए अहम दिशा-निर्देश
डीजे न्यूज, जामताड़ा : स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमामय और हर्षोल्लासपूर्वक मनाने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, विद्यालयों के प्राचार्य, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
बैठक में झंडोत्तोलन के समय, प्रभात फेरी, परेड पूर्वाभ्यास, मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान की रंगाई-पुताई, सफाई, राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के साथ फहराने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था, अल्पाहार, पेयजल, चिकित्सा, अग्निशमन और चलंत शौचालय जैसी तमाम व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
गांधी मैदान में सुबह 9 बजे होगा मुख्य समारोह
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि गांधी मैदान में मुख्य समारोह सुबह 9:00 बजे शुरू होगा। इसके बाद विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन क्रमवार किया जाएगा। परेड पूर्वाभ्यास 10 से 13 अगस्त तक होगा और 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में किया जाएगा।
15 प्लाटून करेंगे परेड में भागीदारी
मुख्य परेड में जिला बल, होमगार्ड, आइआरबी झिलुवा, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं बैंड पार्टी समेत कुल 15 प्लाटून भाग लेंगे। केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के प्लाटून को लाने-ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
उत्कृष्ट कर्मियों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, शिक्षा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों को सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
ड्राई डे का पालन अनिवार्य, मांस-मछली बिक्री रहेगी बंद
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस पर पूरे जिले में ड्राई डे का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी कसाईखाने या मांस-मछली की दुकान को खोलने की अनुमति नहीं होगी। सभी थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी, अनुमंडल अधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे।
फ्रेंडली क्रिकेट मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आयोजित
जिला प्रशासन बनाम आम नागरिक फ्रेंडली क्रिकेट मैच सहित कई खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया जाएगा।