जामताड़ा के गांधी मैदान में होगा भव्य गणेश महोत्सव, तैयारी तेज

Advertisements

जामताड़ा के गांधी मैदान में होगा भव्य गणेश महोत्सव, तैयारी तेज

27 अगस्त से 5 सितंबर तक होगा आयोजन, मेला प्रांगण की सीसीटीवी से होगी निगरानी

डीजे न्यूज, जामताड़ा : आगामी 22वां गणेश महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए गांधी मैदान में शुक्रवार को महोत्सव समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष मुक्ताराम दत्त ने की। इस दौरान महोत्सव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा कर आयोजन को अंतिम रूप दिया गया।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, महोत्सव का आयोजन 27 अगस्त से 5 सितंबर तक होगा। इस दौरान 4 सितंबर की रात रक्तदान शिविर का विशेष आयोजन किया जाएगा। समिति ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में और भी आकर्षक व भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे मेला प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही पुलिस बल के अतिरिक्त प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात रहेंगे। मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी विभिन्न संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बैठक में पूजा की सफलता के अलावा मेला संचालन से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। इसी क्रम में समिति का विस्तार कर नई जिम्मेदारियां कई सदस्यों को सौंपी गईं। बैठक में बड़ी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद रहे।

मुख्य बातें

27 अगस्त से 5 सितंबर तक गणेश महोत्सव का आयोजन

भव्य पंडाल, CCTV निगरानी और प्राइवेट सिक्योरिटी की व्यवस्था

4 सितंबर को रक्तदान शिविर

समिति का विस्तार, नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top