जामताड़ा के एसडीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण, पुल धंसने से लेकर खाद-बीज दुकानों तक की जांच

Advertisements

जामताड़ा के एसडीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण, पुल धंसने से लेकर खाद-बीज दुकानों तक की जांच

डीसी के निर्देश पर शीला नदी पुल, फतेहपुर की दुकानों और अंचल कार्यालयों का जायजा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अनंत कुमार ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न मामलों से संबंधित स्थलीय जांच एवं निरीक्षण किया।

जांच की शुरुआत शीला नदी पर बने पुराने पुल से की गई, जहां पुल के धंसने की सूचना पर एसडीओ स्वयं स्थल पर पहुंचे और स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने पुल की सुरक्षा और यातायात पर पड़ने वाले प्रभावों का आकलन कर संबंधित विभाग को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

इसके बाद उन्होंने फतेहपुर प्रखंड में खाद-बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों के लाइसेंस, स्टॉक पंजी और मूल्य सूची की जांच की गई। उन्होंने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित मूल्य से अधिक पर बिक्री कदापि न की जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एसडीओ ने कुंडहित एवं फतेहपुर अंचल कार्यालयों का निरीक्षण भी किया। यहां उन्होंने जनता दरबार में भूमि विवाद सहित अन्य मामलों की समीक्षा की तथा राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों की स्थिति और प्रतिवेदन भेजने में हो रही देरी को लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को फटकार लगाते हुए समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर, अंचल अधिकारी कुंडहित एवं फतेहपुर समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। एसडीओ ने अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की शिकायतों का शीघ्र और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top