जामताड़ा के दत्ता परिवार ने साल वृक्ष लगाकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी अनोखी श्रद्धांजलि

Advertisements

जामताड़ा के दत्ता परिवार ने साल वृक्ष लगाकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी अनोखी श्रद्धांजलि

डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने का एक अनोखा तरीका बुधवार को देखने को मिला। अभियंता वापी दत्ता, उनके पिता शांति दत्ता और पूरे परिवार ने संयुक्त रूप से गुरुजी की स्मृति में साल का वृक्ष लगाया। यह वृक्ष एक जीवित स्मारक के रूप में आने वाली पीढ़ियों को गुरुजी के संघर्ष, विचार और जल-जंगल-जमीन की संस्कृति से जोड़े रखेगा।

पौधारोपण के दौरान दत्ता परिवार ने कहा कि वृक्ष लगाना सिर्फ प्रकृति से प्रेम का प्रतीक नहीं, बल्कि यह गुरुजी के जीवनभर के संघर्ष—जल, जंगल और जमीन की रक्षा का सम्मान है। साल का वृक्ष गुरुजी के विचारों और आदर्शों की तरह दीर्घकाल तक जीवित रहेगा और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व की याद दिलाता रहेगा।

दत्ता परिवार ने झारखंड के इस महानायक को अंतिम जोहार और नमन करते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि गुरुजी की आत्मा को शांति मिले और उनके आदर्श हम सभी को सद्भाव, संघर्ष और स्वाभिमान की राह दिखाते रहें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top