


जामताड़ा के 72 स्कूलों के छात्रों ने पढ़ा साइबर सुरक्षा का पाठ
डीजे न्यूज, जामताड़ा :
बदलते डिजिटल दौर में साइबर अपराधों से बचाव और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की जानकारी को लेकर शुक्रवार को जामताड़ा जिले में एक विशेष पहल की गई। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद (भा.प्र.से.) के निर्देशन में जिले के सभी 72 उच्च विद्यालयों में साइबर सुरक्षा क्लबों द्वारा एक साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान नामित नोडल अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि कैसे सोशल मीडिया, ऑनलाइन लेनदेन, गेमिंग और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। उन्हें साइबर फ्रॉड से बचाव, पासवर्ड सुरक्षा, व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता और डिजिटल जिम्मेदारी जैसे विषयों पर जागरूक किया गया।
उपायुक्त रवि आनंद ने जेबीसी प्लस-2 सीएम उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा —
> “साइबर सुरक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत है। जैसे हम अपने घर की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं, वैसे ही इंटरनेट की दुनिया में भी सतर्क रहना अनिवार्य है। जागरूकता ही सबसे सशक्त रक्षा कवच है।”
उन्होंने आगे कहा कि जिले में डिजिटल लाइब्रेरी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत कर छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।
संदेश:
“सावधानी ही सुरक्षा है — सोच-समझकर करें हर क्लिक।”


